हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'इनेलो, जेजेपी और आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है' - congress

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा में कांग्रेस, जीजेपी और आम आदमी पार्टी के महागठबंधन करने की सलाह पर भी असहमति जताई है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद, रोहतक

By

Published : Mar 17, 2019, 9:00 PM IST

झज्जर: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को बहादुरगढ़ पहुंचे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बहादुरगढ़ की चौधरी छोटूराम धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.


यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो पार्टी के झंडे के हरे रंग को भगवा करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनेलो का अपना कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे भी यह इनेलो और बीजेपी दोनों पार्टियां का विषय है.


साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में इनेलो और बीजेपी का कोई जनाधार नहीं है. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा में कांग्रेस, जीजेपी और आम आदमी पार्टी के महागठबंधन करने की सलाह पर भी असहमति जताई है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद, रोहतक


सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई महागठबंधन नहीं होगा. दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि वह गठबंधन की सभी बातों से सहमत हैं. इनेलो, जेजेपी और आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है, इसलिए कांग्रेस हरियाणा मैं लोकसभा की सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details