झज्जर: झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित बामनोली मोड़ पर उतरी बाइपास संघर्ष समिति के आह्वान पर धरना प्रदर्शन की शुरूआत लगभाग 47 दिन पहले की थी. सरकार द्वारा सुनवाई ना करने पर जिसको पिछले सोमवार से आमरण अनशन में बदल दिया गया है. लगातार चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से सरकार का कोई नुमाइंदा मिलने नहीं आया.
अनशनकारियों की हालत गंभीर
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अनशनकारियों की तबीयत ज्यादा गंभीर है. लगातार भूखे रहने की वजह से अनशनकारियों के शरीर में किटोन बढ़ रहा है. जिससे शरीर को काफी हानि होने की संभावना बनी हुई है. डॉक्टर की टीम ने बताया कि बुधवार को एक अनशनकारी को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.