हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक लोकसभा सीट फतेह करने के लिये सीएम ने किया चुनावी शंखनाद - bjp rally

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेसी एक दूसरे पर हमला करते हैं वो जनता का भला कैसे कर सकते हैं. आज जैसे तैसे अलग-अलग गुट के कांग्रेसी एक बस में सवार हो गये हैं लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जैसे बस में बैठे हैं वैसे ही सही सलामत 30 तारीख को बस से उतर भी जाएं.

झज्जर बीजेपी रैली.

By

Published : Mar 28, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 7:49 PM IST

झज्जर: रोहतक लोकसभा सीट फतेह करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शंखनाद कर दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से देश के विकास के लिये नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आकर प्रदेश की गली सड़ी व्यवस्था को बदलने का काम किया है. पहले सरकार और जनता के बीच बिचौलिये काम करते थे लेकिन उनकी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर सीधा फायदा जनता को पहुंचाने का काम किया है.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का संबोधन.


मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की टूटफूट और गुटबाजी पर भी जमकर चुटकी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेसी एक दूसरे पर हमला करते हैं वो जनता का भला कैसे कर सकते हैं. आज जैसे तैसे अलग-अलग गुट के कांग्रेसी एक बस में सवार हो गये हैं लेकिन वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जैसे बस में बैठे हैं वैसे ही सही सलामत 30 तारीख को बस से उतर भी जाएं.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का संबोधन.


विजय संकल्प रैली में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला. धनखड़ ने कहा कि पिछली बार तो मुख्यमंत्री का बेटा और कई विधायक होने की गलतफहमी में वो सांसद बन गये थे लेकिर इस बार रोहतक लोकसभा की सभी नगर परिषद और पालिकायें उनकी है, जिला परिषदें उनकी हैं, ब्लाक समितियां उनकी हैं और पंचायते भी भाजपा की है इसलिये इस बार रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ही जीत हासिल करेगी. धनखड़ ने कहा कि रोहतक भी ठाढा है और मोदी भी ठाढा है और दोनों ठाढों का मेल भी इस बार जमकर होगा और सब बढ़िया ही होगा.


वित मंत्री कैप्टन अभिमन्युने भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस बार अखबारी और सरकारी नेता नहीं चलेंगे. कांग्रेस की बस यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पता ही नहीं चल रहा कौन गुलाम है और कौन आजाद है. उन्होंने बस में सवार कांग्रेसियों के बारे में कहा कि कांग्रेस ताखड़ी में मेंढक तौल रही है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details