बहादुरगढ़:दिल्ली- रोहतक हाइवे पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरी कार जलकर राख हो गई. दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग भड़कने से पहले गाड़ी चालक अपने परिवार समेत गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल आया.
चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची परिवार की जान - बहादुरगढ़
दिल्ली- रोहतक हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई. कार सवार परिवार ने समय रहते उतरकर जान बचाई. आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
हादसा दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर बहादुरगढ़ बाईपास पर हुआ. जहां एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर राजेंद्र अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे. दिल्ली के बक्करवाला से अपनी पत्नी, बेटी और साली के साथ बेरी की तरफ जा रहे थे. जब वे बहादुरगढ़ बाईपास पर पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी से धुआं निकलने लगा.
राजेंद्र ने खिड़की और शीशे खोलने का प्रयास किया लेकिन सभी अचानक जाम हो गए. राजेंद्र शीशा तोड़कर बाहर निकला और अपने परिवार को तुरंत बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.