हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर के बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे जम्मू-कश्मीर, 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा - बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे जम्मू-कश्मीर

झज्जर जिले के बीजेपी कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त के दिन श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. तिरंगा यात्रा के जरिए ये कार्यकर्ता वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल खट्टर का संदेश जम्मू कश्मीर के लोगों तक पहुंचाएंगे.

तिरंगा यात्रा की तैयारियां

By

Published : Aug 13, 2019, 8:17 PM IST

झज्जर: जिले के बीजेपी कार्यकर्ता स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. तिरंगा यात्रा के जरिए ये कार्यकर्ता वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल खट्टर का संदेश जम्मू कश्मीर के लोगों तक पहुंचाएंगे.

झज्जर के बीजेपी कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा

इस तिरंगा यात्रा के जरिए स्थानीय लोगों को भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया जाएगा. बीजेपी नेता अनूप अहलावत ने बताया कि झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली हलके के 20 युवा कार्यकर्ता हवाई मार्ग के जरिए श्रीनगर के लिए रवाना होंगे और 15 अगस्त की सुबह श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

अनूप अहलावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से जम्मू और कश्मीर का संपूर्ण विकास होगा. 'भारत एक भारतीय एक' के नारे को लेकर ही अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाया गया है. अब जम्मू कश्मीर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही लोगों को शिक्षा और समानता जैसे मौलिक अधिकार भी मिल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details