झज्जर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा हार का बदला लेने के लिए दीपेन्द्र ने झूठे आंसू बहाए. लेकिन जब जिले की सभी सीटें जीतने के बाद जब लोगों के बीच जाने की बारी आई तो खुद राज्यसभा में जा बैठे.
बादली हलके से अपनी हार के लिए इन्हीं झूठे आंसुओं को जिम्मेदार ठहराते हुए धनखड़ ने ठेठ हरियाणवी में कहा कि दीपेन्द्र ने भावुकता के झूठे आंसू बहाकर जिले से बीजेपी राज में हिस्से को खत्म करा दिया. आज हालात ये हैं कि जनता के बीच जाने की बजाय दीपेन्द्र हुड्डा गीता भुक्कल के अवास पर बैठकर ही पत्रकारों से बातचीत करते हैं. लेकिन ये भी कड़वी सच्चाई ही है कि 2024 तक दीपेन्द्र किसी भी थाली में एक चम्मच हलवा नहीं डाल सकते.
धनखड़ सोमवार को झज्जर में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में बोल रहे थे. धनखड़ यहां बरोदा उपचुनाव को लेकर जीत के प्रति आशान्वित नजर आए हैं. यहां उन्होंने इस उपचुनाव को लेकर दिए गए बयान में स्पष्ट कहा कि बरोदा उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेशक अग्रि परीक्षा होगा, लेकिन बीजेपी के लिए वो केवल अवसर है और उपलब्धि में बदलने के लिए बीजेपी तैयार है.