हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह का बयान, 'रोहतक से इस बार कांग्रेस नहीं बीजेपी का झंडा होगा बुलंद' - हिंदी समाचार

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रोहतक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की जीत का दावा ठोक दिया है.

बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

By

Published : Mar 6, 2019, 5:42 PM IST

झज्जर: कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रोहतक लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा की रोहतक लोकसभा सीट पर तो ये कहा कf रोहतक सीट हम जरूर जीतेंगे और भारी मतों से जीतेंगे.

बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री


उन्होंने कहा की उन्हें राजनीति में ज्योतिषी के लिए भी जाना जाता है और उन्होंने जो बात कही है वह सच साबित होगी.केंद्रीय मंत्री झज्जर के जहांआरा स्टेडियम में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओपी धनखड़ ने की. इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके राज्यसभा में अभी साढे तीन साल बचे हैं ऐसे में वे लोस सभा चुनाव क्यों लड़ें.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बादली के बाढ़सा में बने एम्स टू का निर्माण भाजपा सरकार ने किया है. कांग्रेस ने वहां केवल दो कमरे बनाकर अपना काम पूरा कर लिया था. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में रहे हैं और कांग्रेस की विचारधारा को अच्छी तरह से जानते हैं. आज बाढ़सा का एम्स मुंबई के टाटा अस्पताल से भी बेहतर कैंसर का इलाज करने में सक्षम है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कf हुड्डा सरकार के दौरान केवल गुरुग्राम का विकास हुआ था, कयोंकि वहां से प्रोपर्टी डीलिंग का काम किया जाता था. बीरेंद्र सिंह ने भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की बात को इनकार दिया.

गौरतलब है कि रोहतक लोकसभा सीट हुड्डा परिवार की सल्तनत के रुप में जानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. बता दें कि वर्तमान में दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से सांसद हैं. याद रहे कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लगातार तीन बार सांसद बने हैं. यहां तक कि 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद वे रोहतक से जीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details