हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 30 जनवरी के बाद शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, 25 जनवरी को पार्टी की बैठक: भूपेंद्र हुड्डा - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी गतिविधियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैठकें की. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी के बाद हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा.

Bhupinder Singh Hooda visit jhajjar
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Jan 22, 2023, 9:19 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

झज्जर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को झज्जर पहुंचे. भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने के बाद हरियाणा में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और लोगों कर साथ जनसम्पर्क बढ़ाने का काम करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि 30 जनवरी के बाद हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हाथ से जोड़ो हाथ अभियान की तैयारियों को लेकर 25 जनवरी को कांग्रेस की बैठक भी बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के जरिए हाथ से हाथ जोड़ना है. जनता के सामने बीजेपी और जेजेपी सरकार की पोल खोलनी है. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण अभियान हो जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

झज्जर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में जगदीश नम्बरदार की मौत पर शोक जताने झज्जर आये था. पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नम्बरदार ने खुदकुशी कर ली थी. परिवार को सांत्वना देने के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फंसना नहीं चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर कोई सख्त टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि ये न्यायिक मामला है. हालांकि गुरमीत राम रहीम को जिस तरह जल्दी-जल्दी पैरोल मिल रही है, उसे राजनीतिक फायदे का कदम ही माना जा रहा है.

बहादुरगढ़ में जगदीश नम्बरदार की मौत पर शोक जताने झज्जर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

ये भी पढ़ें:राम रहीम को नियमानुसार ही मिली होगी पैरोल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details