हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद: टिकरी बॉर्डर पर कैसी है किसान आंदोलन की तस्वीर, यहां देखें - टिकरी बॉर्डर भारत बंद असर

टिकरी बॉर्डर पर आज सुबह से और दिनों की तुलना में किसानों की ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

bharat band effect tikri border
टिकरी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात

By

Published : Dec 8, 2020, 11:11 AM IST

झज्जर:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. मंगलवार सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर भी भारत बंद को लेकर ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है.

अगर बात टिकरी बॉर्डर की करें तो आज सुबह से वहां भी और दिनों की तुलना में किसानों की ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बॉर्डर पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है.

भारत बंद: टिकरी बॉर्डर पर कैसी है किसान आंदोलन की तस्वीर, यहां देखें

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और आज किसानों की ओर से भारत बंद भी बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details