झज्जर:बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन बैडमिंटन सितारों का चयन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब ये तीनों खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे. ये तीनों सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. पंचकूला की अनुपमा उपाध्याय, पानीपत के राघव और उत्तराखंड के शौर्य पंत का अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम के चयन हुआ है.
पंचकूला की अनुपमा ने हासिल किया गोल्ड
पंचकूला की अनुपमा तो इस बार अंडर 15, अंडर 19 और विमेंस ग्रुप में स्टेट चैंपियन भी हैं. अनुपमा ने अंडर 19 और विमेंस में नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस मौके पर शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून ने तीनों खिलाडिय़ों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया.
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरी बार अनुपमा का चयन
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अनुपमा का दूसरी बार चयन हुआ है. अनुपमा का कहना है कि वो इस बार देश के लिये गोल्ड जरूर जीतकर लाएंगी. एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप इंडोनेशिया में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होनी है.