हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ के ये खिलाड़ी अब देश के बाहर लहराएंगे परचम! - एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का चयन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब ये तीनों खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

By

Published : Nov 22, 2019, 11:40 AM IST

झज्जर:बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के तीन बैडमिंटन सितारों का चयन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब ये तीनों खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे. ये तीनों सितारे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. पंचकूला की अनुपमा उपाध्याय, पानीपत के राघव और उत्तराखंड के शौर्य पंत का अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम के चयन हुआ है.

पंचकूला की अनुपमा ने हासिल किया गोल्ड
पंचकूला की अनुपमा तो इस बार अंडर 15, अंडर 19 और विमेंस ग्रुप में स्टेट चैंपियन भी हैं. अनुपमा ने अंडर 19 और विमेंस में नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस मौके पर शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून ने तीनों खिलाडिय़ों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया.

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरी बार अनुपमा का चयन
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अनुपमा का दूसरी बार चयन हुआ है. अनुपमा का कहना है कि वो इस बार देश के लिये गोल्ड जरूर जीतकर लाएंगी. एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप इंडोनेशिया में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होनी है.

बहादुरगढ़ के ये खिलाड़ी अब देश के बाहर लहराएंगे परचम!

शाइनिंग स्टार सीख रहें बैडमिंटन की बारिकियां
एचएल सिटी स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन की बारिकियां सीख रहे राघव, शौर्यपंत और अनुपमा उपाध्याय तीनों ने ऑल इंडिया रैकिंग टूर्नामेंट इंफाल और गुवाहाटी में बेहतर प्रर्दशन कर ये उपलब्घि हासिल की है. तीनों खिलाड़ी भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोचिंग पैनल के कोच श्रीकांत बक्सी और इंडोनेशियाई कोच हरवेन होंग से कोचिंग ले रहे हैं.

राघव और शौर्यपंत की उपलब्धियां
अंडर 15 आयु वर्ग में भारतीय टीम में चयनित हुए खिलाड़ी राघव और शौर्यपंत ने साल 2014 से ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. जिसके बाद राघव ने पिछले साल स्कूल नेशनल में गोल्ड और साल 2017 में नेशनल खेलों की डबल्स में रजत पदक हासिल किया था. वहीं शौर्यपंत ने पिछले साल उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए सिंगल्स और डब्लस में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: स्थानांतरण नीति को लेकर सीएम खट्टर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details