बहादुरगढ़ःप्रदेश में झज्जर समेत सात जिलों में आज लॉकडाउन का पहला दिन था. जनता कर्फ्यू को तो लोगों का पूरा साथ मिला लेकिन लॉकडाउन को लोगों का उतना समर्थन नहीं मिल पा रहा है. शहर के झज्जर रोड, रेलवे रोड, अनाज मंडी क्षेत्र में लोगों की खासी भीड़ रही. किराना स्टोर के साथ कई जगहों पर ऑटो पार्ट्स, हवन सामग्री, कपड़े और जूतों की दुकान भी सुबह सवेरे खुली मिली.
सड़क पर दिखी गहमागहमी
वहीं सबसे ज्यादा समस्या टिकरी बॉर्डर पर देखने को मिली. टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली और झज्जर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया था. बिना किसी इमेरजेंसी के घरों से बाहर वाहनों में निकले लोगो को न तो दिल्ली में घुसने दिया गया और ना ही हरियाणा में. केवल चिकित्सा सेवाओं में लगे वाहन, फल, सब्जी, दूध जैसे खाद्य उत्पाद ढोने वाले वाहन और सरकारी कर्मचारियों के वाहनों को ही आने जाने दिया गया. बेरिकेडिंग पर पुलिस जवानों के साथ लोगों ने जमकर बहस भी की. इस दौरान पुलिस के जवान भी लोगों को समझाते रहे कि वो उन्हीं की सेवा कर रहे हैं, इसलिए व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.
जरूरी सामानों से जुड़ी दुकाने खुलेंगी