झज्जर:कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन भयंकर रूप धारण करती जा रही है. इसका असर हर तरफ देखा जा रहा है. चाहे नेता हो, अभिनेता, आमजन हो या फिर बॉलीवुड एक्टर्स, हर कोई इस महामारी के शिकार होते दिखाई दे रहे हैं. अबकी बार करोना की ये बीमारी एक भयंकर रूप लेकर आई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:भगवान भरोसे गुरुग्राम! ऑक्सीजन की किल्लत के बाद अब भर गए अस्पताल, खुले आसमान के नीचे चल रहा इलाज
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स हुए कोरोना महामारी के शिकार
कांग्रेस के तमाम नेता महामारी का शिकार हो चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर महासचिव रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी धर्मपत्नी आशा हुड्डा सहित कई कांग्रेसी नेता इस महामारी का शिकार हुए हैं. अब बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी इस महामारी का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है. जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.