झज्जर: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कार्यकर्तायों से मुलाकात करने झज्जर पहुंचे. इस समय भाषण को दौरान पूरा संबोधन तीन साल पुराने जाट आंदोलन पर फोकस रखा. जाटों को अपनी ओर खींचने के उन्होंने हर संभव प्रयास करते हुए कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के समय इनेलो को छोड़कर सभी दलों ने छुप जाने का काम किया था. इनेलो ही एक ऐसा दल था जिसने आरक्षण के दौरान धरने पर जाकर अपना समर्थन देने का काम किया था.
अभय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यालय में आयोजित रोहतक लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जाट आरक्षण को ढाल बनाकर एक विशेष वर्ग को समाज से बांटने का काम किया है. आरक्षण के दौरान मारे गए व जेल गए युवकों के परिजनों के साथ सरकार ने न्याय नहीं किया है.