झज्जरःलॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातार सरकार द्वारा उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को हरियाणा रोडवेज की बसों की मदद से झज्जर से करीब 700 प्रवासी मजदूरों उत्तरप्रदेश रवाना किया गया है.
झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर लघु सचिवालय से प्रवासी श्रमिकों को पानी की बोतल, दो पैकेट बिस्किट, मास्क उपलब्ध करवाए. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि भले ही आप अपने घर जा रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि सभी एक बार फिर झज्जर जिले में काम पर लौटेंगे. उपायुक्त ने सभी श्रमिकों को अपना परिवार बताया, साथ ही उनको सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए उनके गृह जिले के लिए रवाना किया.
23 बसें रवाना