हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर से 700 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर, 23 बसों से यूपी के लिए हुए रवाना - झज्जर 700 मजदूर रवाना

शनिवार को झज्जर से 23 हरियाणा रोडवेज की बसों में 700 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के शामली के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान घर वापस लौट रहे श्रमिकों के चहरों पर खुशियां साफ झलक रही थी.

700 migrant labours sent from jhajjar to shamli uttarpradesh
झज्जर से 700 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर, 23 बसों से यूपी के लिए हुए रवाना

By

Published : May 9, 2020, 3:56 PM IST

झज्जरःलॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातार सरकार द्वारा उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. इसके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को हरियाणा रोडवेज की बसों की मदद से झज्जर से करीब 700 प्रवासी मजदूरों उत्तरप्रदेश रवाना किया गया है.

झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर लघु सचिवालय से प्रवासी श्रमिकों को पानी की बोतल, दो पैकेट बिस्किट, मास्क उपलब्ध करवाए. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि भले ही आप अपने घर जा रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि सभी एक बार फिर झज्जर जिले में काम पर लौटेंगे. उपायुक्त ने सभी श्रमिकों को अपना परिवार बताया, साथ ही उनको सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए उनके गृह जिले के लिए रवाना किया.

झज्जर से 700 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर, 23 बसों से यूपी के लिए हुए रवाना

23 बसें रवाना

शनिवार को झज्जर से करीब 23 हरियाणा रोडवेज की बसों में 700 प्रवासी मजदूरों को उत्तरप्रदेश भेजा गया है. जिनमें झज्जर शहर से 7 बस, मातनहेल से 7 बस, साल्हावास से 3 बस, बादली से 2, बेरी से 2 और बहादुरगढ़ से 2 रोडवेज बस शामली क्लस्टर के लिए रवाना की गई.

ये भी पढ़ेंः46 दिन से चंडीगढ़ में फंसे हैं जम्मू, हिमाचल, बिहार और यूपी के लोग

खिले श्रमिकों के चेहरे

झज्जर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे पहले प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की कई और उसके बाद उन्हें उनके गृह राज्य भेजा गया. वहीं अपने घर वापस लौट रहे श्रमिकों के चहरों पर खुशियां साफ झलक रही थी. दो महीने बाद ये लोग अपनों के बीच जाने के लिए उत्साहित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details