हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब ने बनाया दोस्त को दोस्त का कातिल! नशे में कर दी कुल्हाड़ी से हत्या

जहांगीरपुर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों खेत में बैठ कर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद यह घटना घटी.

47-year-old-man-of-his-friend-kills-ax-on-his-head

By

Published : Jul 16, 2019, 11:27 PM IST

झज्जर: गांव जहांगीरपुर में एक दोस्त ने अपने ही साथी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मृतक राजेश और उसका पुत्र लालचंद दिल्ली निवासी रामजीलाल के साथ अपने खेतों में बने कोठड़े में रहते थे.

कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या

किराए पर जमीन लेकर करते थे खेती

राजेश और रामजी लाल जमीन किराए पर लेकर खेती करते थे. पुलिस के मुताबिक राजेश, रामजी लाल और एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम सुनील था, सभी खेत में बैठकर शराब पी रहे थे.

शराब के नशे में हुआ झगड़ा

सुनील के जाने के बाद इन दोनों का आपस में शराब के नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. रामजी लाल ने शराब के नशे में राजेश के सिर में कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी.

पड़ोसी ने मृत पाया राजेश

पुलिस ने कहा कि सोमवार सुबह राजेश का एक पड़ोसी अपने खेतों में पानी देने गया था लेकिन वह कस्सी लाना भूल गया था जब वह कस्सी लेने राजेश के खेत में गया तो देखा कि राजेश का शव लहु लुहान हालत में चारपाई पर पड़ा था.

मौके पर पहुंची पुलिस

उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से पुलिस को खून से लथपथ कुल्हाड़ी मिली है. परिजनों ने रामजीलाल पर हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details