झज्जरःलंबे समय से अपनों के लिए तरस रहे प्रवासी मजदूर अब अपनों के बीच होंगे. इसी कड़ी में झज्जर से देर रात 200 प्रवसी मजदूरों को उनके गृह राज्य में भेजा गया. झज्जर से करीब एक दर्जन बसों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए हिसार भेजा गया और हिसार से दोपहर 2 बजे की ट्रेन से उनको उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया गया.
लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर लंबे समय से अपनों से दूर हरियाणा में फंसे हुए थे. जिसको देखते हुए हरियाणा से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक ट्रेन प्रवासियों को लेकर हिसार से कटिहार रवाना हुई. जिसमें झज्जर से करीब 200 प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजा गया. इस दौरान अपने घर वापस जा रहे लोगों के चेहरे पर अनोखी मुस्कान देखी गई.
झज्जर से 200 प्रवासी भी गए घर पूरी जांच के बाद रवाना
प्रवासियों को भेजने के दौरान प्रशासन द्वारा सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई. इसके बाद सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बसों में बिठाया और उन्हें उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया. बता दें कि झज्जर में इससे पहले भी बहादुरगढ़ से करीब डेढ़ सौ श्रमिकों को उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया था. अब झज्जर से 200 श्रमिकों को उनके गृह राज्य के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःभिवानी से बिहार के गया जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन स्थगित
मुख्यमंत्री की पूरी नजर
सरकार और प्रशासन द्वारा सभी श्रमिकों के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराई हैं. उन्हें बिना किसी खर्चे के उनके अपनों के बीच भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जा रही है. यहां तक कि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा से जा रहे सभी श्रमिकों पर नजर बनाए हुए हैं और वीडियो कॉल कर उनसे जानकारी ले रहे हैं.