हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में कोरोना का कहर, रविवार को आए कोरोना के 13 नए केस - झज्जर कोरोना अपडेट

झज्जर जिले में रविवार को कोरोना के 13 नए केस सामने आए. वहीं 31 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए. जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 93 हो गई है.

13 new corona cases found in jhajjar
झज्जर में रविवार को आए कोरोना के 13 नए केस

By

Published : Jul 5, 2020, 10:15 PM IST

झज्जर: जिले में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 13 नए केस सामने आए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इन नए कोरोना मामलों में 9 नए और चार केस पोर्टल के बताए हैं. 13 नए केस मिलने के बाद अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 341 हो गई है. वहीं 244 लोग ठीक होकर अपने घर को भी लौट गए हैं.

रविवार को जो 13 केस आए है. उनमें सिलानी गेट झज्जर से एक, गुरूनानक कालोनीनबहादुरगढ़ से एक, महाबीर पार्क बहादुरगढ़ से एक, दयानंद नगर बहादुरगढ़ से एक, गांव खरहर से तीन, छिक्कारा कालोनी बहादुरगढ़ से एक, किला मोहल्ला बहादुरगढ़ से एक, दादरी तोए से एक, बूढ़ा महादेव मंदिर के पास से एक, बिरधाना गांव से दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: कैथल: रविवार को मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 114

जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना ग्रस्त मरीजों की पहचान करने के लिए सैम्पलिंग तेज कर दिया है. पहले जहां जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की पहचान करने के लिए सैम्पलिंग की धीरे थी. वहीं अब नए सीएमओ का कार्यभार देख रहे डा.संजय दहिया ने इस सैम्पलिंग को प्रति दिन चार सौ से ज्यादा लोगों की सैम्पलिंग करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि रविवार को जिले में 31 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट गए. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 93 हो गई है. वहीं कोरोना की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details