हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में 50 दिन बाद खुली 1200 से ज्यादा फैक्ट्रियां

बहादुरगढ़ में करीब 1200 फैक्ट्रियों में दोबारा से काम शुरू हुआ है. इन फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मशीनों के पास खड़े होकर काम करने वाले श्रमिकों के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं.

1200 factories open in bahadurgarh
औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में खुली फैक्ट्रियां

By

Published : May 13, 2020, 12:38 PM IST

झज्जर:प्रदेश सरकार की ओर से मिली अनुमति के बाद औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ की फैक्ट्रियों में दोबारा काम शुरू हो गया है. करीब 50 दिन बाद 1200 से ज्यादा फैक्ट्रियां बहादुरगढ़ में फिर से शुरू हुई हैं.

दोबारा से खुली फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मशीनों के पास खड़े होकर काम करने वाले श्रमिकों के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं, ताकि श्रमिक दो गज की दूरी पर रहते हुए काम कर सकें. कुछ फैक्ट्रियों में तो श्रमिकों के खाने की व्यवस्था भी फैक्ट्री के अंदर ही करा दी गई है. सुबह काम पर आने वाले श्रमिकों को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है, उनका तापमान चेक होने के बाद ही उन्हें फैक्ट्री के अंदर आने दिया जा रहा है.

औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में खुली फैक्ट्रियां

ये भी पढ़िए:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार


फुटवियर एसोसिएशन के वाइस प्रेजिटेंड नरेंद्र छिकारा ने बताया कि फिलहाल 30 से 40 प्रतिशत श्रमिक काम पर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि अभी फैक्ट्रियों को आधे श्रमिकों के साथ खोला गया है. वहीं फैक्ट्रियों में काम शुरू होने से श्रमिक काफी खुश नजर आए. फैक्ट्रियों में काम करने आए श्रमिकों ने कहा कि काफी दिनों से वो घर में थे, ऐसे में उनका घर नहीं चल पा रहा था. अब जब फैक्ट्रियां शुरू हो गई हैं तो उन्हें अब कोई दिक्कत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details