झज्जर:प्रदेश सरकार की ओर से मिली अनुमति के बाद औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ की फैक्ट्रियों में दोबारा काम शुरू हो गया है. करीब 50 दिन बाद 1200 से ज्यादा फैक्ट्रियां बहादुरगढ़ में फिर से शुरू हुई हैं.
दोबारा से खुली फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मशीनों के पास खड़े होकर काम करने वाले श्रमिकों के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं, ताकि श्रमिक दो गज की दूरी पर रहते हुए काम कर सकें. कुछ फैक्ट्रियों में तो श्रमिकों के खाने की व्यवस्था भी फैक्ट्री के अंदर ही करा दी गई है. सुबह काम पर आने वाले श्रमिकों को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है, उनका तापमान चेक होने के बाद ही उन्हें फैक्ट्री के अंदर आने दिया जा रहा है.