हिसार: हरियाणा के हिसार में कैमरी रोड पुल व आजाद नगर नहर पुल के बीच रास्ते में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में (youth Dead body found in Hisar) पाया गया है. युवक हिसार में सेना भर्ती के लिए (Hisar came for army recruitment) आया था. मृतक का शव नहर के किनारे पर बरामद किया गया है. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है.
सेक्टर 15 में नहर के नजदीक नहर किनारे मौजूद राहगीर ने संदिग्ध अवस्था में शव देखा जिसके (youth Dead body found in Hisar) बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव के पास से बैग भी बरामद किया गया है. पुलिस को मृतक योगेश के बैग से एक कागज मिला जिसमें दो तीन मोबाइल नंबर लिखे थे. पुलिस ने नंबरो पर फोन करके जानकारी हासिल करना चाही लेकिन नम्बर बंद मिले.