हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला हॉकी सब जूनियर प्रतियोगिता में हिसार लगातार तीसरी बार चैंपियन - hisar news update

हिसार में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में सब जूनियर की 17, जूनियर की 18 और सीनियर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. जूनियर वर्ग में हिसार पिछले दो टूर्नामेंट में विजयी रहा लेकिन इस बार हिसार तीसरे स्थान पर रहा और सोनीपत पहले स्थान पर, कैथल दूसरे स्थान पर रहा है.

women hockey championship final in hisar
women hockey championship final in hisar

By

Published : Jan 6, 2020, 7:40 PM IST

हिसार: हॉकी हरियाणा की ओर से 1 जनवरी से 6 जनवरी तक हिसार के एस्ट्रोटर्फ में प्रदेश स्तरीय विमेन हॉकी टूर्नामेंट आयोजन किया गया. प्रदेश स्तरीय विमेन हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया है. टूर्नामेंट सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी की हॉकी टीमों के बीच करवाए गए.

टूर्नामेंट में नहीं पहुंची नूंह और फरीदाबाद की टीम

इस टूर्नामेंट में सब जूनियर की 17, जूनियर की 18 और सीनियर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं कुछ जिलों की टीमों ने तीनों श्रेणियों में भाग लिया था. नूंह और फरीदाबाद जिले की टीम इस टूर्नामेंट में नहीं पहुंची.

विमेन हॉकी टूर्नामेंट के सब जूनियर में हिसार लगातार तीसरी बार मारी बाजी, देखें वीडियो

सब जूनियर में तीसरी बार जीती हिसार

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री आजाद सिंह मलिक ने कहा कि टूर्नामेंट 1 जनवरी से 6 जनवरी तक चले. अंतिम दिन फाइनल टूर्नामेंट खेला गया. सब जूनियर में हिसार की टीम ने लगातार तीसरी बार जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की.

तीसरे स्थान पर रहा हिसार

वहीं जूनियर वर्ग में हिसार पिछले दो टूर्नामेंट में विजयी रहा लेकिन इस बार हिसार तीसरे स्थान पर रहा और सोनीपत पहले स्थान पर, कैथल दूसरे स्थान पर रहा है.

ये भी पढ़ें:- JNU हिंसा: पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का प्रदर्शन, कहा- हमें बदनाम करने की कोशिश

हिसार और सोनीपत के बीच फाइनल मैच

सीनियर वर्ग में फाइनल मैच हिसार और सोनीपत के बीच खेला गया, जिसमें हिसार पहले स्थान पर रहा, वहीं सोनीपत दूसरे और रोहतक तीसरे स्थान पर रहा. जीत के लिए महिला खिलाड़ियों ने जमकर दमखम दिखाया.

ये भी पढ़ें:- चंडीगढ़ः मेयर पद के लिए नॉमिनेशन का आखिरी दिन, बीजेपी ने अभी तक नहीं घोषित किया उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details