हिसार: मिर्जापुर रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी में गुपचुप तरीके से महिला के अंतिम संस्कार की कोशिश का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को रास्ते में ही रोककर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार सिविल अस्पताल में रखवाया है. श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण ने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मृतका उसकी बेटी थी.
ये भी पढ़ें- दहेज के लोभियों ने महिला को बेहोश होने तक पीटा, जबरन जहर देकर दफनाने की कोशिश
कृष्ण की पत्नी का निधन हो चुका है. 26 साल की ज्योति उसकी इकलौती बेटी थी. इसकी करीब 7 साल पहले शादी दादरी में हुई थी. पहले पति से ज्योति को एक बेटी हुई थी, जिसकी उम्र 7 साल है. पहले पति से मनमुटाव के कारण ज्योति ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने गांव की 12 एकड़ जमीन बेचकर श्रीनगर कॉलोनी में मकान खरीदकर रहना शुरू कर दिया. उनके पड़ोस में हनुमानगढ़ वासी देवेंद्र अपनी मां और भाई के साथ रहता है.