हिसार: प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह बारिश होने के बाद ठंड फिर से लौट आई है. बारिश के बाद हरियाणा का तापमान (Temperature in Haryana) लुढ़का है. वहीं अब प्रदेश में 14 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुष्क रहने की संभावना है. बारिश से हवा में आई नमी की वजह से अलसुबह धुंध (Fog in haryana) छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा में 12 और 13 फरवरी को घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इस सीजन में बार-बार बारिश (Rain in haryana) होने से गेहूं और सरसों की फसल में पानी नहीं सूख रहा है, जिस वजह से गेहूं की फसल पीली पड़ने का खतरा है और सरसों में भी कुछ हद तक असर दिख रहा है. हिसार जिले का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस कैथल में और अधिकतम तापमान 23.3 पंचकूला में दर्ज किया गया.