हिसार:आज रात से हरियाणा में फिर से मौसम (Haryana Weather Update) बदलने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फिर से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 फरवरी रात को मध्यम श्रेणी का वेस्टर्न डिस्टरबेंस आठ फरवरी को फिर से भारत के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रवेश करेगा है. इससे मौसम एक बार फिर से गतिशील और परिवर्तनशील होने वाला है.
जानकारी के मुताबिक पूरे हरियाणा, एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. उसके बाद फिर से ठंड अपने तीखे तेवरों से आगाज करेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक हिसार जिले का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे रहा.
प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस (Temperature in Haryana) कैथल में व अधिकतम तापमान 25.9 नारनौल में दर्ज किया गया. कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉएमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में हल्की गति से उत्तरी और उत्तरपाश्चिमी शीत हवाएं चलेंगी. जिससे ज्यादातर स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट होगी और दिन के तापमन बढ़ोतरी होने की संभावना है.