हिसार: हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर (haryana weather update) जारी है. बुधवार को भी ठंड का प्रकोप रहा और कई स्थानों पर तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. हिसार में मौसमी प्रभाव की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है. मंगलवार को हिसार का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री नीचे रहा.
मंगलवार को कैथल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. अधितम तापमान या दिन का तापमान 16.6 ℃ सबसे कम सोनीपत में रहा जोकि सामान्य से 6.2℃ कम है. प्रदेश में 2.5 km प्रति घंटे की औसत गति से ठंडी हवाएं चल रही हैं. ठंडी हवाओं ने आमजन को बेहाल कर रखा है. वहीं बादल के कारण कड़ी धूप भी नही निकल रही है. हालांकि दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है.
मौसम विभाग (haryana meteorological department) की तरफ से 19, 20 और 22 जनवरी को शीत लहर चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 11 जनवरी से लगातार बादल व हल्की गति से उत्तर पाश्चिमी शीत हवाएं चलने से (cold wave in haryana) दिन का तापमान सामान्य से पांच से छ: डिग्री कम और रात के तापमान सामान्य के आसपास होने से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.