हिसार: इन दिनों हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड (haryana weather update) पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से हरियाणा शीतलहर की चपेट में है. हरियाणा में शीतलहर के चलते तापमान में गिराटव दर्ज की गई है. शनिवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नारनौल (महेंद्रगढ़) का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं सिरसा का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार को सूबे के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी और जींद के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभान ने हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बादल छाए रहने की संभावना है. जिससे की हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान कम होने से पारा भी जमेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है.