हिसार: हरियाणा में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. इसके पीछे का कारण यह है कि प्रदेश में तीन नए पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर 16 फरवरी से शुरू (western disturbances In Haryana) होगा. इसका असर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पड़ने वाला है. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ने से रात के समय ठंड अधिक महसूस होगी. राज्य में 17 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि ये पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए पूरी तरह से मजबूत नहीं होंगे.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 17 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा. इस दौरान हल्की गति से उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी. 17 फरवरी की रात से मौसम में पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पाश्चिमी/पश्चिमी से पूर्वी होने से 19 फरवरी तक बीच-बीच में आंशिक बादल और हवाएं चलने की संभावना है.