हिसार:अगर आपको एक्शन टाइप किसी फिल्म को देखना है तो आप हरियाणा आ सकते हैं इसलिए नहीं क्योंकि हरियाणा में कई सारे सिनेमाघर हैं इसलिए क्योंकि यहां आपको हर दूसरी रोडवेज की बस में कोई ना कोई एक्शन होता जरूर दिख जाएगा. कभी आपको हरियाणा रोडवेज के चालक हुक्का पीते और गाड़ी चलाते दिख जाएंगे तो कभी यात्री ही खुद को स्टंटमैन समझ लेंगे.
हरियाणा रोडवेज की बस में 'जानलेवा स्टंट'! हरियाणा रोडवेज का वीडियो वायरल
ऐसी ही एक वीडियो फिर हिसार से सामने आया है. जिसमें छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो शुक्रवार सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है और बस सुलखनी, बुगाना और धिकताना से होते हुए हिसार जाने वाली बताई जा रही है.
मधुमक्खी की तरह पर बस पर चिपके यात्री
जानकारी के मुताबिक ये बस सुबह करीब 8 बजे सुलखनी, बुगाना,धिकताना होकर हिसार जाती है. इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. इतना ही नहीं ड्यूटी पर जाने वाले भी इसी में सवार होकर जाते हैं. जिस वजह से हर रोज भीड़ को इसी तरह से सफर करना पड़ता है.
हरियाणा रोडवेज की बस में 'जानलेवा स्टंट'!
जो लोग बस पर मधुमखियों की तरह चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं. वो सभी स्कूल और कॉलेज के बच्चे हैं. जिन्हें शायद स्कूल और कॉलेज जाने की जल्दी थी, लेकिन लगता है जल्दबादी में ये लोग भूल गए कि ये जल्दी उनकी जानपर बन आ सकती है.