हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की इस जेल में कैदियों की करामात, दूध की थैली में लपेटकर गटर में छिपाया मोबाइल - हिसार सेंट्रल जेल चेकिंग अभियान

हिसार सेंट्रल जेल में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके जेल से मोबाइल फोन के मिलने का सिलसिला जारी है.

हिसार सेंट्रल जेल से दो मोबाइल बरामद
हिसार सेंट्रल जेल से दो मोबाइल बरामद

By

Published : Apr 7, 2021, 7:51 PM IST

हिसार:हिसार सेंट्रल जेल में मोबाइल और नशा मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में जेल में एक कैदी से 60 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. इससे पहले भी लगातार जेल से मोबाइल मिलने के मामले सामने आते रहे हैं. अब हिसार जेल से दो और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

जेल अधीक्षक वरुण कुमार ने मामले की शिकायत पीएलए पुलिस चौकी को दी है. पुलिस को दी शिकायत में वरुण कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल की शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने सहायक अधीक्षक सुमित पंवार और डयूटी पर तैनात तमाम गार्ड के साथ मिलकर ब्लॉक नंबर 12 के कमरा नंबर 2 की तलाशी करवाई. तलाशी के दौरान कैदी संदीप की निक्कर की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा की जेल में गैंगवार: दो गुटों की हिंसक झड़प में दो कैदी गंभीर रूप से घायल

दूध की पन्नी में लपेट गटर में लटकाया था मोबाइल

इसके अतिरिक्त ब्लॉक नंबर 12 के कमरा नंबर 2 के कमरे से भी मोबाइल फोन बरामद किया गया है. फोन को बाथरूम के अंदर बने गटर में दूध की पन्नी से लपेटकर छुपाया गया था. इस मोबाइल पर आईएमईआई नंबर भी नहीं मिला. दोनो मोबाइलों को सहायक अधीक्षक सुमित कुमार ने उप अधीक्षक सुरक्षा वरुण कुमार कौ सौंपकर मामला दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details