हिसार: एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ सकता है. टोल टैक्स बढ़ जाने से राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य स्थानों पर सफर करना महंगा हो जाएगा. टोल टैक्स की संशोधित दरों को 31 मार्च को आधी रात के बाद लागू किया जाएगा. विभिन्न श्रेणी के वाहनों को पांच से 15 रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे. कार-जीप और हल्के वाहन से गुजरते वक्त हर टोल पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे. भारी वाहनों के चालकों को 25 से 30 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे. 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोकल लोगों का मंथली पास 315 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया गया है.
मय्यड़ टोल में करीब 18 हजार वाहनों का आवागमन:टोल के मैनेजर नरेश नैन ने बताया कि रोज मय्यड़ टोल से रोज करीब 18 हजार वाहनों का आवागमन होता है. प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए. उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों पर 5 से लेकर 10 और बड़े वाहनों पर 25 से लेकर 30 रुपये तक टैक्स की दरें बढ़ाई गई है.
95% वाहनों पर फास्टैग का यूज:विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अग्रोहा और मय्यड़ टोल से होकर गुजरने वाले 95 प्रतिशत चालक वाहनों में फास्टैग का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके कारण दोनों टोल पर जाम की स्थिति बहुत ही कम उत्पन्न होती है. चालकों से फास्टैग का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.