हिसार:जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन मासूम बच्चे ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गए, जिस कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला हिसार के सत्यनगर की गली नंबर एक के पास रेलवे ट्रैक है. ट्रैक के पास लगते क्षेत्र में बिहार के मजदूर परिवार रहते हैं. यहां तीन बच्चे चार साल का गोलू, 7 साल का अजीत और 10 साल का रवि खेलते हुए ट्रैक पर चले गए, तभी ट्रेन का इंजन वहां से गुजर रहा था और तीनों उसकी चपेट में आ गए.
जब तक लोग पहुंचे, तीनों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर तीनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना की जनाकरी देते हुए सब इंस्पेक्टर चांदीराम ने बताया कि...