हिसार:कृषि मौसम विज्ञान विभाग (हिसार) द्वारा जारी किए मौसम अलर्ट में बताया गया कि अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन तौकते (चक्रवाती तूफान) ने 18 मई की सुबह गुजरात के तटों पर लैंडफाल कर लिया. इस सीवियर साइक्लोन का महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में भीषण प्रभाव देखा गया है. अब लैंडफाल के बाद ये कमजोर होना शुरू हो गया है जिससे तीव्रता में कमी आनी शुरू हो गई है. अब ये साइक्लोन का रूप ले लिया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार इसके प्रभाव से नमी वाली हवाओं के कारण आज रात्रि तक राजस्थान के ऊपर एक डिप्रेशन बनने की संभावना है. इन्हीं नमी वाली हवाओं के कारण बुधवार, 19 मई को हरियाणा के आसपास एक लो प्रेसर एरिया बनने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 19 मई को हरियाणा में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाने की संभावना है.