हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्ट्रॉबेरी हब बना हरियाणा का ये गांव, हर साल होती है करोड़ों में कमाई

हिसार का स्याहड़वा गांव इन दिनों स्ट्रॉबेरी हब बना हुआ है. गांव में करीब 20 से 25 साल पहले स्ट्राबेरी के खेती शुरू की (Strawberry Cultivation In Hisar) गई. उसके बाद से ही क्षेत्र में करीब 200 किसान स्ट्राबेरी की खेती करते हैं. हर साल स्ट्रौबरी की खेती से करीब 10 करोड़ का व्यापार इस गांव से होता है.

स्ट्रॉबेरी से कमाई में सिर्फ और सिर्फ पैकेजिंग और मार्केटिंग का है.

By

Published : Feb 21, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 11:44 AM IST

हिसार: उत्तर भारत में स्याहड़वा गांव स्ट्रॉबेरी की खेती का सबसे बड़ा क्लस्टर बन गया है. ये गांव हिसार से करीब 28 किमी दूर राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गांव के किसान गर्म इलाके में भी स्ट्रॉबेरी उगा रहे हैं. स्ट्राबेरी की खेती ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र और ठंडे इलाकों में की जाती (Strawberry Hub Syhadwa Village) है. खास बात यह है कि गर्म इलाके की यह स्ट्रॉबेरी पूरे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी धाक जमा चुकी है. हर साल इस गांव से करीब 10 करोड़ का व्यापार होता है.

स्याहड़वां गांव के उन्नत किसान सुरेंद्र करीब 20 साल से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. शुरुआत में इन्होंने दो एकड़ से यह खेती शुरू की थी जो अब आठ एकड़ तक पहुंच चुकी है. सुरेंद्र स्ट्रॉबेरी की कई वैरायटी की खेती करते हैं. ज्यादातर नस्ल के मदर प्लांट दूसरे देशों से मंगवाए जाते हैं.

उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्ट्रॉबेरी हब बना हरियाणा का ये गांव, हर साल होती है करोड़ो में कमाई

कैसे होती है यहां स्ट्राबेरी की फसल की देखभाल- गर्म क्षेत्र माने जाने वाले हिसार में स्ट्रॉबेरी की खेती को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है. दरअसल ठंडे इलाकों के मुकाबले यहां करीब एक महीने तक इस फसल की खास देखभाल की जरूरत होती है. फसल को उगाने में आने वाली दिक्कतों के समाधान के बारे में सुरेंद्र ने बताया कि हिसार भी ठंडा इलाका है. सर्दियों में कभी- कभी यहां तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस चला जाता है. स्ट्रॉबेरी का प्लांट सितंबर में तैयार किया जाता है. इस दौरान यहां मौसम बेहद गर्म होता है. इस वजह से एक महीने तक स्ट्रॉबेरी के प्लांट को माइक्रो क्लाइमेट के जरिए जिंदा रखा जाता है. इस समय पौधे के चारों ओर पानी के स्प्रिंकलर चलते रहते हैं.

स्प्रिंकलर की वजह से उसके चारों ओर माइक्रोक्लाइमेट बन जाता है. इससे तापमान सामान्य से कम रहता है. इससे पौधा सही ग्रोथ करता है. नवंबर में मौसम के अनुकूल होते ही स्प्रिंकलर बंद कर दिए जाते हैं. सुरेंद्र ने बताया कि नवंबर आते ही यहां सर्दी शुरू हो जाती है. उसके बाद स्ट्रॉबेरी के पौधे के लिए मौसम सही हो जाता है. नवंबर में चिलिंग आवर मेंटेन करने के बाद फ्लावर आने शुरू हो जाते हैं. दिसंबर में स्ट्रॉबरी लगनी शुरू हो जाती है. उसके बाद फरवरी तक सही फसल मिलती है. मार्च की तरफ जाते जाते धीरे धीरे कम हो जाती है. लास्ट 15 मार्च तक ही स्ट्रॉबेरी की फसल होती है.

ये भी पढ़ें-आधुनिक तरीकों से बदल गया किसानी का तरीका, अब पानी में भी की जा सकती है खेती

प्रति एकड़ पांच लाख रुपये की आती है लागत-सुरेंद्र ने बताया कि प्रति एकड़ स्ट्रॉबरी की फसल उगाने में करीब पांच लाख तक खर्चा होता है. 1 एकड़ में करीब चौबीस स्ट्रौबरी के पौधे लगाए जाते हैं. औसत प्रति एकड़ 10 टन स्ट्रॉबेरी की फसल पैदा होती है. सुरेंद्र ने बताया कि अगर स्ट्राबेरी के अच्छे पौधे हो और मौसम साफ दे तो एक किसान 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक प्रति एकड़ कमा सकता है. उन्होंने कहा कि फसल से मुनाफा कमाने का खेल सिर्फ और सिर्फ पैकेजिंग और मार्केटिंग का है.

किसान सुरेंद्र करीब 20 साल से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं

सुरेंद्र का कहना है कि मैं करीब 8 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती करता हूं. औसतन दो से ढाई लाख रुपए तक प्रति एकड़ मुनाफा कमाता हूँ. हमारे यहां कोलकाता मुंबई जैसे बड़े बड़े शहरों से व्यापारी खरीदने के लिए आते हैं. अधिकतर किसानों की फसल खेत में ही बिक जाती है. इसके अलावा अच्छा दाम लेने के लिए मंडी की और भी कई किसान जाते हैं. मैं खुद सुपरमार्केट्स में अपना माल भेजता हूं. इसके अलावा रिलायंस बिग बाजार जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों को सप्लाई देकर डायरेक्ट मार्केटिंग के जरिए अच्छा मुनाफा ले रहा हूं

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details