हिसार: शनिवार रात हिसार में आए तूफान के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ. हिसार जिले में शनिवार रात को 3.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. एक ओर जहां किसानों की फसल इस तुफान से प्रभावित हुई. वहीं खेतों में पेड़ जमीन से अलग पड़े दिखे.
इसके अलावा, भारी तूफान के कारण किनाला गांव से लेकर उकलाना तक बिजली के 15 पोल टूट कर गिर गए. जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली सेवा काफी समय के लिए प्रभावित रही. रविवार सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारियो ने काम शुरू किया और टूटे हुए पोल की मरम्मत शुरू की. बिजली खंभों के टूटने के कारण जगह-जगह सड़क बंद रही जिससे लोगों की आवाजाही काफी प्रभावित हुई.
हिसार में तेज तूफान से 15 पोल टूटे, किसानों को भी हुआ काफी नुकसान ये भी पढे़ं-फरीदाबाद: लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या
उकलाना बिजली विभाग के कर्मचारी जगमहेंद्र लाइन मैन ने बताया कि वो सुबह से अपने साथियों के साथ टूटे हुए पोलों को ठीक करने में लगे हैं और शाम तक ठीक करके लाइट छोड़ दी जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि महकमे को इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है और अकेले किनाला से उकलाना रोड पर 15 पोल टूट चुके हैं.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हिसार में जहां जहां बिजली की सप्लाई बंद है उसके जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ तूफान ने काफी नुकसान भी किया.