हिसार: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल लघु सचिवालय हिसार पहुंचे. जहां उन्होंने जिला लोक-संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक ली. इस बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, नलवा से विधायक रणवीर सिंह गंगवा सहित जिले के सभी विभागों से संबंधित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
जन परिवाद समिति में कुल 15 शिकायतें आई थी. इन शिकायतों में से 3 को पेंडिंग रखा गया है जबकि 12 शिकायतों का तुरंत निवारण कर दिया गया है. इस बैठक में सबसे ज्यादा लापरवाही बिजली विभाग और बैंक अधिकारियों की मिली, जिन्हें भविष्य में सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
पीने के पानी की समस्या को लेकर राज्य मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि गर्मियों में पीने के पानी का मिस मैनेजमेंट के कारण पीने के पानी की कमी आ रही है. इस समस्या से निपटने के लिए लोगों का जागरूक करना जरूरी है. वहीं निगम और हुडा सेक्टरों में पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव कैंपेन चलाते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा.
सरकार की तरफ से 24 घंटे बिजली का दावा करने और जमीनी हकीकत कुछ और होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर राज्यमंत्री बनवारी लाल ने कहा कि हो सकता है किसी टेक्निकल दिक्कत के कारण ऐसा हो रहा हो. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तरह की समस्याओं को दूर करते हुए बिजली विभाग के उपकरणों को अपग्रेड किया जाएगा.
वहीं विभागों में तालमेल ना होने को लेकर बनवारी लाल ने कहा कि यह मानवीय प्रकृति है. जिसके कारण विभागों में तालमेल नहीं है और इसके लिए कई बार निर्देश भी दिए जा चुके हैं. हालांकि उन्होंने यह मानने से इंकार कर दिया कि अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं और सरकार व उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं.