हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फर्जी कोच और अकादमियों को खेल मंत्री की चेतावनी, कहा- खिलाड़ियों के भविष्य से खेलने नहीं देंगे - फेक कोचों पर संदीप सिंह का बयान

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में फर्जी खिलाड़ी, कोच आदि को नहीं बख्शा जाएगा. प्रदेश में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, लेकिन फर्जी खिलाड़ियों पर लगाम लगाई जाएगी.

sandeep singh warns fake coaches
फर्जी कोच और अकादमियों को खेल मंत्री की चेतावनी

By

Published : Dec 28, 2019, 9:30 PM IST

हिसार: प्रदेश में चल रही फर्जी अकादमी और फर्जी कोचों को खेल मंत्री संदीप सिंह ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है. संदीप सिंह ने कहा जो कोच फर्जी तरीके से काम कर रहे हैं, उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों को खेल मंत्री की नसीहत
बता दें कि खेल मंत्री संदीप सिंह हिसार के कॉस्मोस पब्लिक स्कूल की खेल अकादमी के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों को जंक फूड और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी. इस अवसर पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे.

फर्जी कोच और अकादमियों को खेल मंत्री की चेतावनी

फर्जी कोच और अकादमियों को दी चेतावनी
मीडिया से बात करते हुए खेलमंत्री ने कहा कि जो कोच खिलाड़ियों को लेकर गंभीर नहीं है, उनको लेकर सख्ती की जा रही है. वहीं जो कोच खिलाड़ियों को लेकर समर्पित है उनको सलाम करते हैं.

जल्द प्रदेश को दी जाएगी बड़ी सौगात
संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में फर्जी खिलाड़ी, कोच आदि को नहीं बख्शा जाएगा. प्रदेश में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, लेकिन फर्जी खिलाड़ियों पर लगाम लगाई जाएगी. वहीं संदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के खिलाड़ियों को सौगात मिलने वाली है जिसके लिए तैयारियां की जा चुकी है.

ये भी पढ़िए:बिना मिट्टी के हवा में उगेंगे आलू, पैदावार भी होगी 10 गुना ज्यादा, जानें कैसे

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में खेलों के उत्थान और खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी खेल अधिकारियों और प्रशिक्षकों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करने के बारे में निर्देश दिए गए हैं, ताकि खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details