हिसारः हरियाणा कला परिषद की क्षेत्रीय निदेशक सोनाली सिंह फोगाट ने हिसार जिले के भैरी अकबरपुर गांव का दौरा किया. बता दें अकबरपुर गांव में पिछले दिनों घर मे शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.
सोनाली सिंह ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर प्रकार की सरकारी मदद करवाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान नजदीकी उकलाना कस्बे में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर कार्य कर रही हैं.