हिसार: बीजेपी नेता सोनीला फोगाट ने पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोनाली फोगाट ने एक वीडियो जारी कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
सोनाली फोगाट ने कहा कि सरकार का जो अध्यादेश आया है उसे किसानों को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान किसी की बातों में न आकर सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेशों को समझे. सरकार किसानों का फायदा चाहती है और किसान के हितों के बारे में सोचती है.
सत्ता के भूखे लोग किसानों को कर रहे है गुमराह: सोनाली फोगाट विपक्ष पर बरसी सोनाली फोगाट
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता के भूखे लोग किसानों के मुद्दे पर ओछी हरकत कर रहे है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जान बूझकर किसानों को गुमराह कर रहा है और उन्हें सड़कों पर आंदोलन करने के लिए भड़का रहा है. सोनाली फोगाट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के फायदे के लिए काम कर रहे है और हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य के किसानों को किसी की बातों में आकर गुमराह नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़े: शनिवार को हरियाणा में मिले 2783 कोरोना पॉजिटिव केस, 2188 हुए डिस्चार्ज
बता दें कि शुक्रवार को पिपली में किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें काफी किसान घायल हुए थे. प्रदेश के किसान कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से ही सियासत शुरु हो गई है. विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरु किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तीन सांसदों की एक कमेटी बनाई है जो किसानों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे.