हिसार: हरियाणा में हिसार के तोशाम रोड स्थित सेक्टर 16-17 में ITI के सामने झुग्गी झोपड़ियों में सोमवार रात 12:30 बजे अचानक आग लग गई. तकरीबन 17 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई. झुग्गियों में रात को सो रहे लोगों ने जैसे-तैसे करके (No casualties reported in fire) अपनी जान बचाई. मौके पर चार दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग का कारण बाहरी चार से पांच व्यक्ति बताए जा रहे हैं, जो नशा कर रहे थे. वहीं, पुलिस इस घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.
1 साल में तीन बार सेक्टर 16-17 की झोपड़ियों में (slum fire case in hisar) आगजनी के हादसे से हुए हैं. यह तीसरा हादसा है. झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह रात को 12 बजे सो रहे थे. अचानक आग लगने से शोर मचने लगा. जैसे-तैसे करके लोगों ने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई, लेकिन आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का सारा सामान आग में राख हो गया है और कड़कती ठंड में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसकी वजह से झुग्गी वासी काफी परेशान हैं. (fire incident in hisar)
एक 2 साल के बच्चे को उसका पैर पकड़ कर झुग्गी से बाहर निकाला गया. कई लोगों ने पीछे से झोपड़ी तोड़ कर अपनी जान बचाई. सारी रात कड़ाके की ठंड में खुली सड़क पर अपने मासूम बच्चों के साथ ठंड में ही सोना पड़ा. एक महिला बुरी तरीके से हादसे के बाद से सहम गई है. तो वहीं आगजनी के समय एक गर्भवती महिला को (No casualties reported in fire) मुश्किल से बचाया.