हिसार: नगर निगम की टीम राजगुरु मार्केट में पहुंची. इस टीम ने दुकानदारों को दुकानों के आगे किए गए अवैध कब्जे को हटाने को कहा. इस दौरान नगर निगम की टीम ने कई दुकानदारों के चालान भी काटे. नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदार भड़क गए और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर निगम के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दुकानदारों ने कहा कि पहले ही कोराना महामारी ने मार रखा है. ऊपर से जिला प्रशासन काम नहीं करने दे रहा. सरकार टैक्स तो लेती है, लेकिन सुविधा नहीं देती. इतने दिनों से काम धंधा ठप पड़ा है. आजकल लोग सामान नहीं खरीद रहे. कैसे परिवार का गुजारा करें?
हिसार नगर निगम के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन वहीं नगर निगम अधिकारी का कहना है कि बरामदों में किया गया अतिक्रमण हटेगा तो मार्केट में जगह ज्यादा होगी. इससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और ग्राहक अधिक आएंगे. बाजार में जगह कम होने की वजह से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है. लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वालों का चालान किया गया है. भविष्य में अतिक्रमण नहीं हटाने पर और भी दुकानों के चालाना किए जाएंगे. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर नगर निगम पूरी तरह से चौकन्ना है और लोगों को भी जागरूक करना का काम किया जा रहा है.