हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: सीवर लीकेज की समस्या से जूझ रहा बाजार, दुकानदारों में गुस्सा

हिसार के हांसी में गांधी मार्केट के दुकानदार सीवर व्यवस्था के ठप होने से परेशान हैं. काफी समय से यहां सीवर का पानी लीकेज हो रहा है, जिसके चलते दुकानदारों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

प्रदर्शन करते दुकानदार

By

Published : Apr 24, 2019, 10:28 AM IST

हिसार: भले ही मोदी सरकार देश में स्वच्छता अभियान चलाए जाने की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन शहर की ऑटो मार्केट की ये तस्वीरें सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है.

पिछले काफी समय हांसी की गांधी मार्केट के दुकानदार सीवर व्यवस्था के ठप होने को लेकर परेशान है. मार्केट के दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से मार्केट में सीवर वयवस्था ठप होने के कारण दुकानदार को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. पिछले कई महीनों से सीवर व्यवस्था ठप होने के कारण पूरी गली में सीवर का गंदा पानी फैला हुआ है. जहां से निकलना भी दुर्भर हो चला है, जिससे बीमारी फैल रही है. ऐसे में मार्केट में तीन बड़े बैंक है, जिसमें हजारों की तादात में लोग आते हैं.

जानकारी देते स्थानीय निवासी

कई बार यहां दुर्घटना भी हो चुकी है. यहीं के रहने वाले राजेंद्र और संदीप ने बतया की इस समस्या के बारे में कई बार जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई. लोगों ने मांग है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details