हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना पॉजिटिव महिला की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हिसार के लिए एक राहत की खबर है. 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला का दूसरा टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Second report of corona positive woman in hisar came negative
Second report of corona positive woman in hisar came negative

By

Published : Apr 2, 2020, 7:03 PM IST

हिसार: 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला का दूसरा टेस्ट बुधवार को नेगेटिव पाया गया है. महिला का सोमवार से इलाज चल रहा था. डॉक्टरों के इलाज के बाद महिला का दूसरी बार किया गया टेस्ट नेगेटिव पाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग 48 घंटे बाद महिला का एक बार फिर टेस्ट करेगा. अगर ये भी नेगेटिव पाया गया तो महिला को होम कवारंटाइन किया जा सकता है. बता दें कि महिला के पति का कोरोना वायरस टेस्ट पहले ही नेगेटिव आ चुका है, लेकिन अभी उनका क्वारंटाइन का समय पूरा करवाया जाएगा. हिसार जिले के लिए ये राहत की खबर है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल

हिसार में मिले कोरोना वायरस के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. महिला के घर को सैनिटाइज किया गया है. वहीं कॉलोनी को भी सील किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा चुका है. ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. महिला के संपर्क में कुल 22 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनमें गुरुग्राम और हिसार के लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details