हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

51वें दिन भी जारी एससी और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल, कर्मचारी नेताओं ने लगाए अनदेखी के आरोप - शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब

जिले में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. बता दें इनकी हड़ताल को शुक्रवार को 51 दिन हो चुके हैं.

कर्मचारी नेता

By

Published : Mar 9, 2019, 3:45 AM IST

Updated : Mar 9, 2019, 5:07 AM IST

हिसारः जिले में हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. बता दें इनकी हड़ताल को शुक्रवार को 51 दिन हो चुके हैं. इस दजौरान हड़तालियों ने निगम और पुलिस प्रशासन पर दूरभावना के तहत एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

कर्मचारियों का प्रदर्शन

शेड्यूल्ड कास्ट ट्राइब और बैकवर्ड क्लास के एंप्लोई यूनियन का रोष स्वरूप धरना व कर्मिक भूख हड़ताल 51वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. कर्मचारी नेताओ का कहना है कि निगम व पुलिस प्रशासन एससी, बीसी यूनियन के कर्मचारियों का शोषण कर रही है और जातीय दुर्भावना के तहत एक तरफा कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 9, 2019, 5:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details