हिसार:किसान आंदोलन के मद्देनजर नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की पंचायत हुई. पंचायत में फैसला लिया गया कि हर एक गांव से 1 लाख रुपये का चंदा किसान आंदोलन के लिए लिया जाएगा.
सतरोल खाप ने ये फैसला लिया कि प्रत्येक गांव से 36 बिरादरी से चंदा इकट्ठा किया जाएगा. इसी के साथ किसान आंदोलन के लिए 20 ट्रैक्टर हर रोज दिल्ली के रवाना होंगे. ये भी बताय गया कि इस फैसले को नारनौंद नगर पालिका चेयरैन समेत 13 पार्षदों ने समर्थन दिया है.
ये भी पढे़ं-सांगवान खाप की सर्वजातीय पंचायत का फैसला: बीजेपी-जेजेपी नेताओं का करेंगे सामाजिक बहिष्कार
बता दें, राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर तेज होता दिख रहा है. खास तौर से हरियाणा की खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देने का फैसला लिया है. शायद ही ऐसी कोई खाप हो जिसने किसान आंदोलन को समर्थन ना दिया हो. ऐसे में ये तो साफ है कि किसान आंदोलन में हरियाणा की खाप पंचायतें अहम भूमिका निभा रही हैं.
ये भी पढे़ं-26 जनवरी के दिन लाल किले पर हिंसा कैसे हुई? सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा- कुमारी सैलजा