हिसार: भारत देश को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं. इस आजाद भारत में आज भी ऐसे गांव हैं जो अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त नहीं हो पाए हैं. हम बात कर रहे हैं. हिसार के रोहनात गांव (Rohnat Village Hisar) की. 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने में हिसार के पांच गांवों का अहम योगदान था. इसमें सबसे ज्यादा भागेदारी रोहनात गांव की थी. जिसका बदला लेने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के घुड़सवार सैनिकों ने पूरे गांव को तबाह कर दिया. इसके बाद रिहायशी इलाकों को छोड़कर अंग्रेजों ने पूरे गांव की जमीन को नीलाम कर दिया.
1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजी शासन ने हिसार जिले पर कब्जा कर लिया. उन्होंने एक लिस्ट बनाई. इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया, जिन्होंने विद्रोह में हिस्सा लिया. विद्रोह में हिस्सा लेने वाले लोगों को जमीन से बेदखल कर दिया. हिसार के पांच गांव के लोग जो विद्रोह में शामिल थे अंग्रेजों ने उनके गांव की नीलामी के आदेश जारी कर दिए. लाल किले में जो पत्र मिले, उनमें इस नीलामी प्रक्रिया का भी जिक्र है. अंग्रेजों ने इन 5 गांव के लोगों पर दमनकारी नीति अपनाते हुए बेहद अत्याचार किए.
यहां तक की पुट्ठी मंगल खां में तोप लगाकर रोहनात गांव को उड़ा दिया. उस समय कई लोगों की मौत हुई और कुछ जान बचाकर भागे. कुछ को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में डिप्टी कमिश्नर विलियम ख्वाजा ने तहसीलदार को आदेश जारी किए कि इन पांचों गांवों की जमीन को नीलाम किया जाए. एक-एक करके 4 गांव की अधिकतर जमीन नीलाम कर दी गई और उसके बाद रोहनात गांव जो कि बेहद अधिक टारगेट पर था उस पूरे गांव के नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
13 नवंबर 1857 में सेक्रेटरी चीफ कमिश्नर पंजाब ने अपने पत्र नंबर 781 के जरिए हिसार के तहसीलदर को आदेश दिया कि रोहनात गांव के लोगों को बेदखल करके पूरे गांव की जमीन को नीलाम किया जाए. फाइनेंशल कमिश्नर पंजाब के पत्र नंबर 1076 के बाद 20 जुलाई 1858 को गांव में जाकर तहसीलदार और स्थानीय अधिकारियों ने नीलामी की प्रक्रिया शुरू की. उस दिन पूरे गांव की 20656 बीघे और 19 बिसवे जमीन में से सिर्फ 13 बीघे 10 बिसवे जमीन छोड़कर (जिसमें तलाब था और गांव बसा था) को नीलाम कर दिया गया. इस सारी जमीन को सिर्फ 8100 रुपये में 61 लोगों को बेच दिया गया. 2025 रुपये मौके पर जमा करवा दिए गए. बाकी कब्जा देने के समय जमा करवाए गए.