हिसार: हरियाणा में शातिर चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां चोर अपनी हरकतों से दिन में भी बाज नहीं आ रहे तो दूसरी तरफ अब चोर दहशत फैलाने में भी पीछे नहीं है. चोरी की वारदातें आए दिन हरियाणा की अलग अलग जगहों से सामने आती रहती हैं. ताजा मामला सीसवाला गांव हिसार से सामने आया है. जहां चोरों ने हद पार कर दी. दरअसल, चोरों ने ट्रांसफार्मर में लगने वाला बिजली का सामान उड़ा ले गये.
चोरों ने वाटर पंप हाउस में चौकीदार को चादर से बांध दिया जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. चौकीदार ने सुबह किसी तरह से अपने हाथ-पांव खोलकर खुद को बचाया और ठेकेदार के साथ पुलिस को वारदात की सूचना दी. होशियार सिंह ने बताया कि वह सीसवाला का रहने वाला है और वहां पर नए बनाए गए. होशियार सिंह 6 गांव के पंप हाउस पर बतौर चौकीदार कार्यरत है. वह सीसवाला का रहने वाला है. रविवार को रात 2 बजे वहीं पर डयूटी कर रहा था. इस दौरान 5-6 व्यक्ति वहां पर आ गये और बिजली के ट्रासफार्मर को खोलने लगे. चौकीदार ने विरोध किया तो उसका मुंह बंद कर दिया. एक व्यक्ति ने पिस्तौल की बट सिर में मारी. इससे सिर से खून आने लग गया.