हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से HAU कर्मचारी की मौत, 100 मीटर तक घसीटता ले गया चालक - हिसार में सड़क हादसे

हिसार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार (road accident in hisar) दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक HAU का कर्मचारी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक 100 मीटर तक ट्रक के साथ घसीटता चला गया.

road accident in hisar
हिसार में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 20, 2023, 12:57 PM IST

हिसार:शुक्रवार सुबह हिसार में सड़क हादसा सामने आया. ड्यूटी पर जाते हुए बाइक सवार को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की ट्रक के साथ बाइक सवार 100 मीटर तक घसीटता चला गया. राहगीर सड़क दुर्घटना देखकर बदहवास हो गए. सड़क पर शरीर के चिथड़े बिखर गए. मृतक एचएयू का कर्मचारी था.

बताया जा रहा है कि गांव देवा वासी 52 वर्षीय धर्मपाल शुक्रवार सुबह अपनी बाइक से एचएयू ड्यूटी पर जा रहा था. इसी बीच आजाद नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक राजगढ़ से सामान से भरा हुआ ट्रक लेकर आ रहा था. आजाद नगर गली नंबर-4 के पास जब यह ट्रक पहुंचा तो तेज रफ्तार में था और अचानक बाइक से भिड़ंत हो गई.

मृतक धर्मपाल का सिर ट्रक के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक मृतक को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर सड़क पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में सड़क हादसा: परिवार के इकलौते बेटे की मौत, फरवरी में होनी थी शादी

हिसार में सड़क हादसे के दौरान मृतक धर्मपाल के शरीर के अंग अलग होकर सड़क पर बिखर गए. वहीं 100 मीटर दूरी तक पूरी सड़क खून से लथपथ हो गई. जिसने भी यह हादसा देखा उसकी रूह कांप गई. हादसे के तुरंत बाद आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक चालक को ढूंढने में लगी है. ट्रक का नंबर नोट कर लिया गया है. जिस भी कंपनी से यह ट्रक संबंधित है उसकी जांच पड़ताल चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details