हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में रेलवे से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, रेलवे अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप - हिसार के बिछपड़ी गांव

हिसार में रेलवे कर्मचारी ने आत्महत्या कर (railway sub inspector commits suicide in Hisar) ली. बताया जा रहा है कि मरने से पहले रेलवे से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. वहीं परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया.

railway sub inspector commits suicide in Hisar
railway sub inspector commits suicide in Hisar

By

Published : Mar 17, 2023, 9:11 PM IST

हिसार: हिसार के बिछपड़ी गांव के रहने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया. रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का नाम रघुवीर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रेलवे से एक महीने पहले ही रिटायर्ड हुआ था. उन्होंने सुबह 8 बजे सरसौद-पंघाल रेलवे हिसार के पास आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मृतक अधिकारी के परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक रघुवीर रेलवे से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है. शुक्रवार सुबह सरसोद पंघाल हिसार के पास उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों को जब इस मामले की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और शव को उठाने से इंकार कर दिया. पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए और शव को सिविल अस्पताल हिसार पोस्टमार्टम के लिए ले आए.

3 गांव की पंचायतों ने मिलकर लिया फैसला: फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होने के बावजूद भी परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया है. 3 गांव सरसोद, बिचपड़ी, जेवरा की पंचायत ने मिलकर फैसला लिया कि जब तक अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक रघुवीर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. रघुवीर के पास मिले सुसाइड नोट में रेलवे पुलिस के अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नाम रिश्वत मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन का पुलिस रिमांड

मृतक रघुवीर ने सुसाइड नोट में अपने सहकर्मियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट रघुवीर के पास से बरामद हुआ जिसकी लास्ट पंक्ति में लिखा था कि एक सुसाइड नोट घर पर भी है. सुसाइड नोट में रघुवीर ने लिखा कि झूठी रिपोर्ट बनाकर एसएचओ ने डीएसपी से साइन करवा कर उसका तबादला करवा दिया. मृतक इंस्पेक्टर अपनी मौत से 1 महीने पहले इस मामले में विभागीय जांच करवाना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details