हिसार: हरियाणा में बिजली की कमी (power shortage in haryana) से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. वीरवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार अडानी की कंपनी से बिजली खरीद रही है. ऐसे में जल्द ही आमजन को बिजली के कटों से छुटकारा मिल जाएगा. बिजली मंत्री रणजीत सिंह हिसार में आयोजित बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे.
हरियाणा में बिजली संकट को लेकर उन्होंने कहा (ranjeet chautala on power shortage in haryana) कि हम अडानी से बिजली खरीद रहे हैं. पिछले 5 दिनों से बिजली के कट बहुत कम लगे हैं. हमें जैसे जरूरत रहती है तो बाजार से खरीदते रहते हैं. अब बजार में भाव 12 रुपये यूनिट चल रहा है, अडानी से हमारा जो समझौता 2.94 रुपये था, उसमें डोमेस्टिक कोयले से जो बिजली बनती है (करीब 1050 मेगावाट) वो एक या दो दिन में मिलनी शुरू हो जाएगी.