हिसार: राममेहर फर्जी हत्याकांड में मृतक रमलू के परिजन हिसार उपायुक्त से मिले. उन्होंने उपायुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं आर्थिक मदद की मांग भी की गई. उपायुक्त ने रमलू के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और आर्थिक मदद के लिए जितना प्रशासन सहयोग कर सकेगा, उतना करने की कोशिश की जाएगी.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि परिजनों ने सरकारी नौकरी की मांग की है, जिसको प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में हांसी पुलिस अधीक्षक से बात की गई है.
रमलू के परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा उपायुक्त हिसार से सुरक्षा आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मुलाकात की गई थी. उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा की मांग को पुलिस अधीक्षक हांसी से बात करके उनको सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.