हिसार:हरियाणा राज्य बारिश के मौसम के बाद अब ठंड फिर से बढ़ने वाली है, प्रदेश में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर साफ रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान दौरान हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी शीत हवा चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट (temprature in haryana) होने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वातावरण में नमी की अधिकतता से अगले दो-तीन दिनों में कहीं-कहीं अलसुबह धुंध (fog in haryana) छाने की भी संभावना है.
हिसार जिले का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्यिसस रहा, जो सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और यह 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री नीचे रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये पढे़ं-अन्नदाता पर आफत! बरसात से खराब हुई करीब 40 फीसदी फसल, मुआवजे के लिए गिरदावरी ना होने पर किसान परेशान